मुंबई की बरसात
प्र १ घर के भीतर पानी भर जाने का एहसास लेखक को कब हुआ ?
उ १ घर के भीतर पानी भर जाने का एहसास लेखक तो तब हुआ जब नींद में उनकी एड़ियों तथा पिंडलियों को अचानक ठंडे - ठंडे पानी ने छूना शुरू किया।
प्र २ पानी भरता देख लेखक ने क्या किया ?
उ २ पानी भरता देख लेखक ने पतला-सा बिछौना कपड़ों में दबाया तथा किताबें, कागज़ और अपने कपडे पेटी में रख लिए। इसके पश्चात वे वहां से निकलने के विषय में सोचने लगे ।
प्र ३ डोंगी में कौन था ?
उ ३ डोंगी में गौतम पाल था। वह हाथ से इशारा कर के लेखक को बुलाने लगा। लेखक हिम्मत बटोरकर चलने लगे , किन्तु पानी की तेज़ बौछारों तथा हवाओं के कारण उनके पाँव कांपने लगे। तब गौतम छतरी लेकर पानी में उतरा और लेखक के निकट पहुंचकर उनका हाथ पकड़ लिया। लेखक फिर गौतम के साथ डोंगी तक पहुंचे ।
प्र ४ डोंगीवाले पानी में फँसे लोगों की मदद कैसे कर रहे थे ?
उ ४ डोंगीवाले जिस घर के निकट से भी गुज़र रहे थे, वहाँ वे चिल्ला - चिल्ला कर लोगों को सूचना दे रहे थे कि वे लोगों को बाड़े की तरफ़ ले जा रहे हैं। वे चाहते थे कि यदि कोई पानी में फँसा हो तो उनकी आवाज़ सुनकर उन्हें सहायता के लिए पुकारें ताकि वे उनकी मदद कर सकें।
प्र ५ नाव में पानी भर जाने पर सवारियों ने क्या किया ?
उ ५ नाव में पानी भर जाने पर सवारियाँ बाल्टी में पानी भरकर उसे बाहर फेंक रहीं थीं ।
प्र ६ पानी बारिश में आपके आस - पास कैसी स्तिथि बन जाती है ? अपने शब्दों में लिखिए।
उ ६ घनी बारिश में आस - पास के पेड़ धुलकर साफ़ - सुथरे दिखाई देते हैं। सड़कों के किनारे पानी इकठ्ठा हो जाने से कीचड़ हो जाता है। सड़कों पर ट्राफिक रुक जाता है और बिजली गुल हो जाती है। घनी बरसात में स्कूलों की छुट्टी हो जाती है।
जीवनमूल्यपरक प्रश्न उत्तर
प्र १ बहुत ज़्यादा बरसात होने से आपके घर में पानी भर गया है , बाहर भी पानी है। क्या आप खुद को बचातें हुए दूसरों को बचाना चाहेंगे?
उ १
क आदमी घर, सड़क से कुछ ऊंचाई पर ही बनाता है। नगर - निगम वाले सड़क की मरम्मत के नाम पर हर बार उस पर तारकोल की एक नई परत चढ़ा देते हैं। इससे होता यह है कि ज़्यादा बारिश होने पर पानी कभी भी घरों में भर जाने की स्तिथि बन जाती है।
ख ऐसा होने से सबसे पहले हम अपने घर के मुख्य दरवाज़े पर रेत की बोरियां लगाएंगे।
ग जब बरसात थम जाएगी , तो गली में पानी बहा देंगे।
घ सभी घरों के लिए पक्के इंतज़ाम करने के इरादे से प्लंबर और मिस्त्री को बुलवाकर उनसे सलाह लेंगे कि हमें क्या करना चाहिए।
बाकी कल ,
लक्ष्मी। :-))
No comments:
Post a Comment