Total Pageviews

Pageviews last month

143

Sunday, 10 August 2014

 
 
पुष्प की अभिलाषा 

चाह नहीं मैं सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ

चाह नहीं, प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ

चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर हे हरि, डाला जाऊँ

चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ

मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जावें वीर अनेक ।।

-श्री  माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi)

No comments:

Post a Comment