Total Pageviews

Pageviews last month

Sunday, 1 March 2015

Lesson - 19 Ann Frank Ki Diary!

ऐन  फ्रैंक की डायरी 

मौखिक प्रश्न उत्तर
१   ऐन  फ्रैंक ने किस उम्र में डायरी लिखना सुरु किया था ?

उ  ऐन  फ्रैंक ने तेरह  साल की उम्र में डायरी लिखना शुरू किया था। 

२  डायरी लिखने के पीछे ऐन  फ्रैंकके क्या विचार थे?

उ  डायरी लिखने के पीछे ऐन  फ्रैंक का उद्देश्य अथवा विचार यह था कि  वह गुप्त आवास के दौरान अपनी दिनचर्या को लिपिबद्ध कर सके। 

३  ऐन  फ्रैंक और उसके परिवार को क्यों छिपकर रहना पड़ा ?

उ  दूसरे महायुद्ध के दौरान हॉलैंड के यहूदी परिवारों को अकाल्पनिक यंत्रणाओं से गुज़रना था तथा ऐन  फ्रैंक  और  उसके परिवार को यहूदी  गुप्त आवास में रहना पड़ा। 

४   हिटलर को मारने का षड्यंत्र  किसने किया था ?

उ   हिटलर को मारने का षड्यंत्र एक जर्मन जनरल  ने किया था.

६  तल मंज़िल का इस्तेमाल किस रूप में होता था ?

उ  तल मंज़िल का इस्तेमाल काम करने की जगह और भण्डार घर के रूप में होता था। 

दीर्घउत्तरीय प्रश्न उत्तर 

१ वे सेल्फमेड आदमी थे - किसके बारे में कहा जा रहा और क्यों ?

उ  यह कथन ऐन  फ्रैंक के दादा माइकेल फ्रैंक के बारे में कहा जा रहा है। उनके बारे में ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनका एक बैंक था.  मेहनत  करके वे लखपति बन गए थे।  वे शुरू से ही अमीर  नहीं थे।  उन्होने अपने बलबूते पर पैसे कमाया था। 

२  पिता को फ्राइंग पैन में से बचा - कूचा खाना निकालते समय अपने - आप  पर हंसी  क्यों आ गई ?

 उ ऐन  फ्रैंक के पिता ओट्टो  फ्रैंक ने अमीरी में ही जीवन बिताया था।  हालांकि ऐन  के दादा के मरने के बाद दौलत इधर - उधर हो गई थी किन्तु कुछ अमीर  रिश्तेदारों की वजह से ऐन  के पिता की आर्थिक स्तिथि अच्छी - खासी रही।  अब गुप्त आव्वस के दिनों उन्हें मजबूरन अभावों में जीना पद रहा था।  तभी फ्राइंग पैन से बचा  - कुचा  खाना निकालते समय इन के पिता को भाग्य के खेल पर हँसी  आ गई। 

३.  सचमुच एक शानदार खबर - किस    खबर को शानदार कहा जा रहा है और क्यों ?

  शानदार खबर यह है कि  छिपने की जगह एक इमारत थी। तल  मंज़िल पर बना -  गोदाम काम करने की जगह और भण्डार घर के रूप में  इस्तेमाल होता है।  सीढ़ियों के ऊपर बानी जगह दाईं तरफ  दरवाज़ा घर के पिछवाड़े उनके गुप्त   एनेक्सी  की तरफ जाता था। 

४  ऐन  फ्रैंक की छिपने की जगह का वर्णन कीजिए।

इमारत के तल  मंज़िल पर बना बड़ा सा गोदाम काम करने की जगह और  


 

No comments:

Post a Comment